बिहार विधानसभा में सर्वदलीय बैठक, स्पीकर विजय चौधरी ने बजट सत्र को लेकर की चर्चा

बिहार विधानसभा में सर्वदलीय बैठक, स्पीकर विजय चौधरी ने बजट सत्र को लेकर की चर्चा

PATNA : आगामी 24 फरवरी से शुरू होने वाले बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर विधानसभा में आज सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव आरजेडी से अब्दुल बारी सिद्धकी कांग्रेस नेता सदानंद सिंह बीजेपी के सचेतक अरुण कुमार सिन्हा सहित अन्य दलों के नेता शामिल हुए।


बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान सभी दलों से सहयोग मांगा गया है।सर्वदलीय बैठक में सभी विपक्षी दलों ने बजट सत्र में सहयोग का पूरा भरोसा दिया है।बता दें कि बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का संयुक्त अभिभाषण होगा। वहीं बिहार सरकार के वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी वार्षिक आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेंगे। वहीं अगले दिन बिहार का 2020-21 का बजट वित्त मंत्री पेश करेंगे। 


बता दें कि राज्य सरकार वर्ष 2006-07 से प्रति वर्ष राज्य की वित्तीय गतिविधियां, हालात और प्रगति पर आधारित सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रति वर्ष बजट सत्र के पहले दिन विधानमंडल में प्रस्तुत करती है। यह एक ऐसा आर्थिक दस्तावेज होता है जो न केवल राज्य की वित्तीय स्थिति और प्रगति को दर्शाता है,बल्कि बिहार की आर्थिक स्थिति पर शोध, अध्ययन करने वालों को भी दिशा-निर्देश देता है।