विधानसभा में हाई वोल्टेज ड्रामा : स्पीकर ने बुलायी पुलिस, विधायकों को जबरदस्ती हटाने की कोशिश

विधानसभा में हाई वोल्टेज ड्रामा : स्पीकर ने बुलायी पुलिस, विधायकों को जबरदस्ती हटाने की कोशिश

PATNA : बिहार विधानसभा में आज हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. विधानसभा के इतिहास में बहुत कम ऐसे मौके आए हो जब अध्यक्ष को बाहर से पुलिस से बुलानी पड़ी हो. आज विपक्षी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को उनके ही चेंबर में बंधक बना लिया. तो विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पुलिस बुलाई है.


विधानसभा इस वक्त पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. बड़ी तादाद में पुलिस बल विधानसभा भवन पहुंचे हैं. रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी विधानसभा लाए गए हैं. इस वक्त विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के बाहर धरने पर बैठे विपक्षी विधायकों को वहां से हटाए जाने की कोशिश हो रही है. 


विधानसभा में पुलिस विधेयक के विरोध में विपक्ष ने आज जोरदार हंगामा किया है. इसके बाद विपक्षी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल आउट करा दिया था. विपक्ष के विधायक के स्पीकर चेंबर के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं. 4:30 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होनी थी लेकिन बंधक बने स्पीकर विजय कुमार सिन्हा सदन में नहीं पहुंच पाए. आखिरकार उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी है. सदन की सुरक्षा में मार्शल तैनात रहते हैं लेकिन मार्शल की संख्या कम होने की वजह से अतिरिक्त पुलिस बल मंगानी पड़ी. 


शाम 5 बजे तक विधानसभा की कार्यवाही शुरू नहीं हो पाई और यहां हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है.