1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Mar 2021 04:52:15 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा में आज अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिल रही है. पुलिस विधेयक के खिलाफ सदन में हंगामा कर रहे विपक्षी विधायकों को मार्शल आउट कराए जाने के बाद विपक्ष के विधायक के स्पीकर चेंबर के बाहर धरने पर बैठे हैं. जिसके कारण 4:30 बजे शुरू होने वाली सदन की कार्यवाही अब तक शुरू नहीं हो पाई है. खबर लिखे जाने तक विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा अपने चेंबर से निकलकर सदन में नहीं पहुंच पाए. लगातार घंटी बजती रही और सत्तापक्ष के विधायक के सदन में बैठ कर कार्यवाही शुरू होने का इंतजार करते रहे.
दरअसल विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के बाहर विपक्षी विधायक के धरने पर बैठे हैं, जिसकी वजह से विजय कुमार सिन्हा सदन के अंदर नहीं जा पा रहे हैं. बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष ने सचिवालय थाना को फोन कर अतिरिक्त पुलिसबल को बुलाया है.