बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित 24 सदस्यों ने ली शपथ, सदन के सदस्यों ने दी बधाई

1st Bihar Published by: Updated Mon, 11 Apr 2022 04:38:38 PM IST

बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित 24 सदस्यों ने ली शपथ, सदन के सदस्यों ने दी बधाई

- फ़ोटो

PATNA: बिहार विधान परिषद के जिन 24 सीटों पर चुनाव हुए थे उसमें जीत हासिल करने वाले सभी नवनिर्वाचित विधान पार्षदों ने आज शपथ ले ली। सदन की सदस्यता की शपथ इन्हें विधान परिषद के एनेक्सी हॉल में दिलायी गयी। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्वी मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित सदन के अन्य दूसरे सदस्य मौजूद थे। इस दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी गयी।


नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ। सभी लोगों को सरकार और संसदीय कार्य विभाग की तरफ से शुभकामना और बधाई है। सारे नवनिर्वाचित प्रतिनिधिगण संसदीय कार्यों के निष्पादन में रचनात्मक सहयोग करेंगे यही सरकार की उम्मीद है। 


वही बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जिस दायित्व के लिए उनका निर्वाचन हुआ है उस दायित्व का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे। बिहार के विकास के लिए काम करेंगे। छपरा से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले सच्चिदानंद राय ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। 


शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता की सेवा करने की उन्होंने शपथ ली है। बिहार से बेरोजगारी दूर करने और पलायन को रोकने की भी शपथ उन्होंने ली है। बिहार विधान परिषद सदस्य सच्चिदानंद ने कहा कि राजनीति में कब क्या होगा यह कह पाना मुश्किल है। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या बीजेपी में दोबारा जाएंगे? BJP ने बेगैरत करके निकाला है। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कौन किसे बेगैरत किया है। जिसे बेगैरत होना था वह हो चुका है।