बिहार : वार्ता करने पहुंचे छात्र नेता ने प्रो-वीसी पर फेंका मोबिल, पिछले 9 दिनों से बंद है TMBU

बिहार : वार्ता करने पहुंचे छात्र नेता ने प्रो-वीसी पर फेंका मोबिल, पिछले 9 दिनों से बंद है TMBU

BHAGALPUR : भागलपुर स्थित तिलकामांझी विश्वविद्यालय स्थाई कुलपति की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने आज प्रो-वीसी के ऊपर मोबिल फेंक दिया। छात्र नेता रविवार को प्रो-वीसी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने प्रो-वीसी के ऊपर मोबिल फेंक दिया और वहां से चलते बने। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय के प्रो-वीसी ने मोबिल फेंकने वाले छात्र नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही है।


दरअसल, तिलकामांझी विश्वविद्यालय में पिछले 9 दिनों से छात्र स्थाई कुलपति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। छात्र आरजेडी ने विश्वविद्यालय में पिछले 9 दिनों से तालाबंदी कर रखा है। अंगक्रांति सेवा के अध्यक्ष शिशिर रंजन और अखिल बिहार छात्र एकता के संयोजक बमबम प्रीत रविवार को विश्वविद्यालय को खुलवाने को लेकर प्रो-वीसी रमेश कुमार से मिलने के लिए पहुंचे थे। बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकलने पर छात्र नेताओं ने प्रो-वीसी के ऊपर मोबिल फेंक दिया।


प्रो-वीसी रमेश कुमार के मुताबिक स्थाई कुलपति की मांग को लेकर दोनों लोग वार्ता के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि दोनों छात्र नेताओं को बताया कि कुलपति की नियुक्ति राज्यपाल करते हैं, इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता है। जिसके बाद दोनों आक्रोशित हो गए और एक ने मोबिल छिड़क दिया और वहां से चले गए। प्रो वीसी ने दोनों छात्र नेताओं के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराने की बात कही है।