1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Tue, 30 Nov 2021 10:09:13 AM IST
- फ़ोटो
PASHCHIM CHAMPARAN: इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है जहां बगहा के रामनगर-लौरिया पथ पर भीषण हादसा हुआ है. रामनगर के बैकुण्ठवा देवी स्थान के समीप रामनगर- बेतिया मुख्यसडक पर एक ट्रक और बाराती बस की सीधी टक्कर में लगभग दो दर्जन बाराती जख्मी हो गए.
बताया जा रहा है रामनगर के सबुनी चौक निवासी राधेश्याम प्रसाद नाग के बेटे का बारात मोतिहारी के खान पीपरा गई थी. बस पिपरा से रामनगर लौट रही थी. लौटते समय घने कुहासे की वजह से दोनों की टक्कर हो गई. जिसमें लगभग दो दर्जन बाराती जख्मी हो गए और आठ बारतियों की हालत गंभीर है. घटना की खबर मिलते ही वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और राहत कार्य शुरू कर दिया गया.
टक्कर इतनी तेज थी कि बस और ट्रक के सामने के हिस्से भारी क्षतिग्रस्त हो गए. दोनों के ड्राइवर भी इसी में फंस गए. जेसीबी मशीन के सहयोग से दोनों वाहनों को अलग किया गया. तब चालकों को बाहर निकाला गया है. घायलों का स्थानीय स्तर पर इलाज जारी है.