बिहार: टॉप 10 अपराधियों में शामिल दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, STF के सहयोग से पुलिस ने दबोचा

बिहार: टॉप 10 अपराधियों में शामिल दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, STF के सहयोग से पुलिस ने दबोचा

BEGUSARAI: बेगूसराय पुलिस ने पटना से आई एसटीएफ की टीम के साथ छापेमारी कर दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल और 11 गोली बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। पुलिस ने रामदीरी गांव से दोनों को गिरफ्तार किया है।


एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की कुख्यात बदमाश अविनाश कुमार और आलोक कुमार रामदीरी गांव में छिपे हुए हैं। इसी सूचना पर पटना एसटीएफ के सहयोग से रामदीरी गांव में छापेमारी की गई ,जहां से दोनों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अविनाश कुमार पर हत्या लूट रंगदारी के एक दर्जन से ज्यादा मामला दर्ज है जबकि आलोक कुमार पर हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।


एसपी ने बताया कि दोनों कुख्यात बदमाश हैं और जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल हैं। दोनों पर बिहार और झारखंड में हत्या, लूट, रंगदारी के मामले दर्ज हैं‌। बदमाशों के पास से दो देसी पिस्तौल और गोली बरामद किया गया है। दोनों बदमाश हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया।