बिहार : थाने में भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाती दिखीं महिला सिपाही, जश्न में चिकन-मटन का भी था इंतजाम

बिहार : थाने में भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाती दिखीं महिला सिपाही, जश्न में चिकन-मटन का भी था इंतजाम

ARWAL : थाने के अंदर होली का जश्न बना रही महिला सिपाहियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो अरवल जिले के मेहंदिया थाने का बताया जा रहा है, जहां होली के मौके पर जश्न का आयोजन किया गया था। वीडियो में भोजपुरी गानों पर महिला सिपाही ठुमका लगाती दिख रही हैं।


वीडियो में दर्जन भर महिला सिपाही मेहंदिया थाना प्रभारी अमित कुमार के कमरे के सामने डांस करती दिख रही हैं। महिला सिपाहियों का वीडियो वायरल होने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पूरे मामले पर अरवल एसपी ने अनभिज्ञता जताई है। एसपी का कहना है कि उनको ऐसे किसी वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है।


बताया जा रहा है कि होली के मौके पर मेहंदिया थाने में मुर्गा और खस्सी का इंतजाम थाना प्रभारी द्वारा किया गया था। जश्न में शामिल होने के लिए सभी महिला और पुरुष सिपाही के अलावा इलाके के गणमान्य लोगों को भी बुलाया गया था। जश्न के दौरान बजाए जा रहे भोजपुरी गानों पर महिला सिपाही खुद को रोक नहीं पाईं और जमकर ठुमके लगाए।


मेहंदिया थाने में घटों डांस का कार्यक्रम चलता रहा। इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने डांस कर रही महिला सिपाहियों का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर अरवल एसपी ने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई वीडियो सामने नहीं आया है।