KAIMUR: कैमूर के चैनपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रामजी प्रसाद और महिला सिपाही प्रीति कुमारी को कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने सस्पेंड कर दिया है। इनके ऊपर 23 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के देवरिया गांव के राम लखन राम और उनकी पत्नी सोनिया देवी के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप लगा है।
पुलिस की पिटाई से घायल दंपति का इलाज अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में कराया गया था। पीड़ित दंपती ने भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिस मामले में भभुआ डीएसपी ने जांच में आरोप को सही पाए। इसके बाद कैमूर एसपी को जांच रिपोर्ट सौंपा। जिसके बाद कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है।
मामला 28 जून का है जहां चैनपुर थाना क्षेत्र के तेनौरा गांव के बाबूलाल राम की पत्नी रामावती देवी कहीं गायब हो गई। जिसके बाद पीड़ित पति द्वारा चैनपुर थाने को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने गायब हुई महिला के बहन और बहनोई को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के देवईयां गांव के राम लखन राम और उनकी पत्नी सोनिया देवी को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया था। जहां उनसे पिटाई कर दिया था जिसमें दोनों दंपति घायल हो गए थे।
भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया 23 जुलाई को मामला संज्ञान में आया था कि चैनपुर थाने के पुलिस और निरीक्षक रामजी प्रसाद और महिला सिपाही प्रीति कुमारी पूछताछ के लिए एक दंपति को थाने पर बुलाए थे। जहां पूछताछ के दौरान उनके साथ मारपीट की गई। उनका अस्पताल में उपचार होने के बाद पीड़ित दंपति द्वारा मुझे मुलाकात कर आवेदन दिया गया था। पूरे मामले का जांच किया गया सही पाने पर एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया गया है।