1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Jun 2022 07:21:55 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां एक अनियंत्रित कंटेनर गंडक नदी में जा गिरा है। इस हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर और खलासी लापता बताए जा रहे हैं जबकि कंटेनर भी नदी में डूब गया है। घटना महम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित डुमरिया पुल की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को गोपालगंज से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही कंटेनर अनियंत्रित हो गया और पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए गंडक नदी में जा गिरा। नदी में पानी अधिक होने के कारण कंटेनर का कुछ अतापता नहीं चल पा रहा है जबकि हादसे के बाद से कंटेनर का चालक और खलासी लापता बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद पुल की चौकसी बढ़ा दी गई है।
लापता ड्राइवर और खलासी की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल कंटेनर का कुछ पता नहीं चल सका है। कंटेनर पर ड्राइवर और खलासी के अलावे और कितने लोग सवार थे यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। तेज बारिश के कारण एनडीआरएफ को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में परेशानी आ रही है।