बिहार : तेज रफ़्तार ट्रक ने साइकिल से क्लास जा रहे दो छात्रों को रौंदा, मौके पर हुई मौत ; ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बिहार : तेज रफ़्तार ट्रक ने साइकिल से क्लास जा रहे दो छात्रों को रौंदा, मौके पर हुई मौत ; ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

JEHANABAD : बिहार में सड़क हादसों में मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके रोकथाम को लेकर कई तरह की जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। लेकिन, इसके बाबजूद राज्य में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजहों से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जहानाबाद से निकला कर सामने आ रहा है।  जहां आज अहले सुबह सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गयी है। 


मिली जानकारी के अनुसार, जिले के हुलासगंज के बंडा मोड़ के पास एक तेज रफ़्तार ट्रक से  साइकिल सवार दो छात्रों को कुचल डाला है। जिसमें मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। यह दोनों छात्र साइकिल से पढ़ाई करने बगल के ही गांव में जा रहा था, तभी पीछे से आ रही ट्रक ने इन्हें रौंध डाला।  यह घटना गया-पटना स्टेट हाइवे पर हुआ। वहीं, इस घटना की सुचना पुलिस टीम को दे दी गयी है। 


वहीं, इस घटना के बाद से गया-पटना स्टेट हाइवे पर ग्रामीणों का जमावड़ा लगाना शुरू हो गया है। घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राईवर को हिरासत में ले लिया है साथ ही साथ वाहन को भी जब्त कर लिया है। हालांकि, लोगों का आक्रोश इसके बाद भी कम नहीं हुआ। उग्र लोगों ने एसएच-4 को जाम कर ट्रक पर पथराव शुरू कर दिया। अन्य वाहनों पर भी लोगों ने पथराव किया है। लोगों का आक्रोश देख पुलिस भी बेबस बनी है। तनाव की स्थिति कायम है।