बिहार : तेज रफ़्तार का कहर, भीषण सड़क हादसे में दो की मौत

बिहार : तेज रफ़्तार का कहर, भीषण सड़क हादसे में दो की मौत

PURNIYA : बिहार में सड़क हादसों में लोगों की मौत का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन सड़क हादसों में लोगों की जान नहीं जाती हो। ऐसे में अब एक ताजा मामला पूर्णिया से निकल कर सामने आ रहा है। जहां अलग - अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी है। 


मिली जानकारी के अनुसार, शहर अंतर्गत सदर थाना इलाके के गुलाब बाग जीरोमाइल का है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना बनमनखी थाना क्षेत्र का है। जहां भंगहा चांदपुर के पास बाइक से ससुराल जा रहे युवक को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। 


इसको लेकर मृतक मिस्त्री छोटू के परिजन मोहम्मद सागर ने बताया कि छोटू पिछले 14-15 सालों से लेथ मशीन पर काम करता था। मधुबनी थाना क्षेत्र के सिपाही टोला निवासी छोटू हर महीने में एक बार अपने घर आता था। वह अपने काम समाप्त कर वापस अपने गांव आ रहा था। उसी समय किसी अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे वह सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। 


दूसरी घटना के बनमनखी थाना क्षेत्र के राधानगर स्थित अपने घर से मुरलीगंज थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल जा रहा था। तभी भंगहा चांदपुर के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा की ओर से तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।