बिहार : तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक का कहर, बाइक सवार युवक को रौंदा; मौके पर हुई मौत

बिहार : तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक का कहर, बाइक सवार युवक को रौंदा; मौके पर हुई मौत

JAMUI : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा जानकारी जमुई से निकल कर सामने आ रही है। जहां  तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।  जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा है। 


मिली जानकारी के अनुसार, जमुई में सड़क हादसा हुआ है. जिले के गिद्धौर मुख्य मार्ग स्थित महुली गढ़ के पास एनएच 333 पर रविवार की देर शाम बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला।  जहां अपने घर से गिद्धौर की तरफ जा रही बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 


मृतक की पहचान मुहली गढ़ निवासी अर्जुन यादव के 40 वर्षीय पुत्र उपेंद्र यादव के रूप में की गई है। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने ट्रक में भी तोड़फोड़ की, जिससे ट्रक का शीशा टूट गया। 


बताया जाता है कि, बाइक सवार उपेंद्र यादव अपने घर मुहली गढ़ से गिद्धौर की ओर जा रहा था। उसी दौरान गिद्धौर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने मुहली गढ़ के पास रॉन्ग साइड में बिना इंडिकेटर दिए धर्मकांटा के तरफ अचानक ट्रक को मोड़ दिया, जिससे बाइक सवार उपेंद्र यादव ट्रक के टायर के नीचे आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके से चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। 


उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गए और सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान सूचना मिलने पर गिद्धौर और खैरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर सड़क जामकर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।