PATNA : राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में दो दिनों के वर्षा होने के बाद मानसून में फिर से ठहराव हो गया है. प्रदेश में दो दिनों के अच्छी वर्षा के बाद कल यानी शनिवार से लोग उमस वाली गर्मी से परेशान हो रहे हैं. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने सूचना जारी किया है कि पटना के साथ अधिकतम जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है, जबकि बिहार के तीन जिला किशनगंज, पूर्णिया, अररिया में ज्यादा बारिश के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश में मानसून कमजोर होने के कारण दक्षिण पश्चिम मानसून, जैसलमेर, कोटा, गोपालपुर, पेंद्ररोड़ होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर गुजरना बताया जा रहा है. वहीं, मौसम विज्ञानं केंद्र का कहना है कि 28 जुलाई से बिहार में मानसून सक्रिय होगा. दो दिनों की बारिश के बाद अगले 24 घंटे मानसून कमजोर रहने वाला है, तो वहीं उमस के साथ गर्मी होने की संभावना है, जबकि, कई जगहों पर बारिश के आसार हैं.
बता दें, भागलपुर में 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि पटना का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा. रोहतास और सारण को छोड़कर पटना समेत अधिकतम जिलों मे तापमान की बढ़ोतरी दर्ज गयी है.