MUNGER: मुंगेर में बिहार एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्ध निर्मित अवैध हथियार के साथ गिरोह के सरगना समेत 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरजुआ तौफीर दियारा में छापेमारी की गई।
दरअसल, मुंगेर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरजुआ तौफीर दियारा में कुछ लोगों द्वारा अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना के बाद STF और पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे। जिसके बाद टीम ने गिरोह के सरगना समेत 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार लोगों में सुबोध यादव, बेचो यादव, बटोरन यादव, सर्वेश यादव, रूकेश यादव और मिठ्ठू यादव शामिल हैं। पूछताछ में इन्होंने पुलिस को बताया है कि गिरोह के सरगना सुबोध यादव के सरंक्षण में अवैध हथियार बनाने का काम करते थे। पुलिस ने मौके पर से दो देसी कट्टा, चार जिन्दा कारतूस, बारह खोखा, छः बेस मशीन, सात पिस अर्द्ध निर्मित देसी कट्टा समेत अन्य सामानों को बरामद किया है।