NALANDA: नालंदा के हिलसा अनुमंडल क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर पुलिस की पैनी नजर है। बिहार STF को सूचना मिली थी कि हरी बिगहा मोड़ के निकट कुछ अपराधी इकट्ठा होकर बड़ी लूट की योजना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
सूचना के बाद हिलसा डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस टीम गठित कर इलाक़े की घेराबंदी की गई। पुलिस ने जैसे ही करायपरसुराय थाना क्षेत्र के हरी बिगहा मोड़ को घेरा अपराधियों को इसकी भनक लग गई। अपराधियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने चार अपराधी को धर दबोचा।
फरार हुए तीन अपराधियों में से दो को करायपरसुराय थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने लूट की कई वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन लाख कैश, तीन देसी कट्टा, 5 गोली और मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में बैजू यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। बैजू पर हत्या और लूट जैसे कई मामले दर्ज हैं। अन्य का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। सभी अपराधी करायपरसुराय और चिकसौरा थाना क्षेत्र का रहने वाले हैं।