बिहार STET रिजल्ट को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, इस दिन आ सकता है रिजल्ट; पढ़ें पूरी डिटेल

बिहार STET  रिजल्ट को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी,  इस दिन आ सकता है रिजल्ट; पढ़ें पूरी डिटेल

PATNA : बिहार में टीचर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह काफी अच्छी खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड  ने हाल ही में आयोजित हुए सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET 2023) के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बिहार बोर्ड का कहना है कि, इस परीक्षा का रिजल्ट इस महीने के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है। 


दरअसल, बीएसईबी द्वारा 4 सितंबर से 15 सितंबर के बीच आयोजित की गई परीक्षा के लिए Bihar STET 2023 की आंसर की जारी की गई थी। रिजल्ट जारी होने के उम्मीदवार बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इससे पहले बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट आंसर की को लेकर 16 सितंबर शाम 4 बजे तक आपत्तियां दर्ज कराने की अनुमति दी गई थी। 


मालूम हो कि, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड  ने 2023 की परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 05:30 बजे तक आयोजित की गई थी।  बिहार STET की परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) थे, इसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंकों का था। गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी। 


उधर, बिहार में जल्द ही शिक्षकों के पदों पर बहाली के लिए नई वैकेंसी निकलने वाली है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) और शिक्षा विभाग की मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। बीपीएससी अक्टूबर 2023 में शिक्षकों के पदों पर नई वैकेंसी निकालेगा। इसमें पहली से 12वीं तक की कक्षा के टीचर्स की नियुक्ति की जाएगी। आयोग के मुताबिक नवंबर महीने में परीक्षा आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। यह भर्ती करीब एक लाख पदों पर की जाएगी।