ब्रेकिंग न्यूज़

दुमका में खौफनाक कांड: पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद पति ने किया खुदकुशी, इलाके में सनसनी अरवल: पैर फिसलने के बाद आहर में गिरा युवक, पानी में डूबने से हुई मौत नए लेबर कोड्स के तहत ऑडियो-विज़ुअल और डिजिटल मीडिया वर्कर्स को क्या-क्या मिलेंगे लाभ? जानिये PM और एक महिला विधायक का मॉर्फ कर FB पर आपत्तिजनक फोटो डालने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज, बिहार पुलिस ने लिया एक्शन धनकूबेर निकला उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद: करोड़ों की जमीन और निवेश का खुलासा, जानिये पत्नी के नाम पर कितना है जमीन? SAHARSA: गैस लीकेज रहने के कारण सिलेंडर में लगी आग, बाप-बेटे झुलसे लालू की पार्टी पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज, कहा.. बिहार में आरजेडी का हश्र डायनासोर के जैसा होगा Amazon ने लॉन्च किया नया Price History फीचर, अब सेल की ‘फर्जी डिस्काउंट’ ट्रिक से बचेगा ग्राहक Bihar News: बिहार के स्कूलों में लागू होगा डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम, टैबलेट से बच्चों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी Bihar road construction : बिहार में गांवों में बदलेगी सड़कों की सूरत , ग्रामीण कार्य मंत्री का बड़ा फैसला; अब सरकार लीज पर लेगी जमीन

बिहार STET का रिजल्ट जारी, 37 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति, यहां देखिये पूरी रिजल्ट

1st Bihar Published by: Updated Fri, 12 Mar 2021 04:21:39 PM IST

बिहार STET का रिजल्ट जारी, 37 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति, यहां देखिये पूरी रिजल्ट

- फ़ोटो

PATNA :  काफी लंबे समय के इंतजार के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने STET-2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग के सचिव संजय कुमार ने इस बात की पहले ही जानकारी दे दी थी कि शुक्रवार को एसटीईटी का परिणाम घोषित किया जायेगा. शाम चार बजे का समय निर्धारित किया गया था लेकिन थोड़ी देरी के बाद रिजल्ट की घोषणा हुई.


शुक्रवार को बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शिक्षा विभाग के विकास भवन स्थित सभागार से परिणाम की घोषणा की. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर उपस्थित थे. जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे  अपना रिजल्ट www.bsebstet2019.in और biharboardonline.gov.in पर देख सकते हैं. 


बिहार बोर्ड ने एसटीईटी 2019 के 15 में से 12 विषयों का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें 24,599 अभ्यर्थी पास हुए हैं. इस परीक्षा में कुल 1.78 लाख शामिल हुए थे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये 7वें चरण की नियुक्ति होगी. कोरोना में परीक्षा लेनी बड़ी चुनौती थी. ये परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों ने 37,335 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पात्रता हासिल कर ली है.


👉 यहां क्लिक कर देखें STET-2019 का रिजल्ट


STET-2019 का रिजल्ट आने के बाद बिहार में 37 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ़ हो गया है. एसटीईटी का रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद अब बिहार सरकार नियोजन का शिड्यूल बनाएगी. उसके बाद जिलावार नियोजन प्रक्रिया शुरू होगी. नियोजन इकाइयां रोस्टर और मेधा के अनुसार रिक्त सीटों पर मेरिट सूची बनाएगी.  गौरतलब हो कि हाल में ही हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) परिणाम जारी करने से संबंधित मामले में अपना फैसला सुनाया था.


👉 यहां क्लिक कर देखें STET-2019 का रिजल्ट


आपको दें कि बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में फिलहाल 37 हजार 335 शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं, जो पद रिक्त हैं उनमें 25 हजार 270 पद माध्यमिक और 12 हजार 65 पद उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए है.पिछले दिनों पटना उच्च न्यायालय ने STET-2019 को वैध करार देते हुए जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करने के आदेश दिया था.



इन विषयों में खाली हैं इतनी सीटें -


माध्यमिक (नौंवी और दसवीं)


अंग्रेजी       -      5054

गणित        -     5054

विज्ञान        -     5054

सामाजिक विज्ञान  -   5054

हिन्दी         -     3000

संस्कृत        -     1054

उर्दू           -    1000


उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं)


अंग्रेजी       -    2125

गणित       -    2104

भौतिकी      -   2384

रसायन शास्त्र  -  2221

प्राणी शास्त्र    -   723

वनस्पति शास्त्र  -  835

कंप्यूटर साइंस  -   1673