ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में चौंकाने वाला मामला: ससुर की हत्या में बहू का बड़ा खुलासा, एसएसपी से प्रेमी और खुद की गिरफ्तारी की मांग वाल्मीकिनगर में बड़ा हादसा, अनियंत्रित ऑटो ने ट्रॉली में मारी जोरदार टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत सरकारी दफ्तर में दिव्य प्रकाश को देखकर कर्मियों में मचा हड़कंप, डर के कारण पढ़ रहे गायत्री मंत्र, ऑफिस छोड़ दूसरे जगह कर रहे काम Rohtas News: जंगल में लकड़ी काटने से रोका तो कर दी पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Siwan news; बालिका गृह से 13 लड़कियां फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल Allahabad judge :जज के घर मिली नोटों की गड्डी, राज्यसभा में गूंजा मामला Bihar Land Survey: बिहार के इस जिले में जमीन की कीमत का सर्वे शुरू, MVR में बढ़ोतरी की संभावना Currupt IAS ; 5% कमीशन न मिलने पर रोकी फाइल, IAS की खुली पोल, हो गए सस्पेंड!

बिहार STET का रिजल्ट जारी, 37 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति, यहां देखिये पूरी रिजल्ट

बिहार STET का रिजल्ट जारी, 37 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति, यहां देखिये पूरी रिजल्ट

12-Mar-2021 04:21 PM

PATNA :  काफी लंबे समय के इंतजार के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने STET-2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग के सचिव संजय कुमार ने इस बात की पहले ही जानकारी दे दी थी कि शुक्रवार को एसटीईटी का परिणाम घोषित किया जायेगा. शाम चार बजे का समय निर्धारित किया गया था लेकिन थोड़ी देरी के बाद रिजल्ट की घोषणा हुई.


शुक्रवार को बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शिक्षा विभाग के विकास भवन स्थित सभागार से परिणाम की घोषणा की. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर उपस्थित थे. जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे  अपना रिजल्ट www.bsebstet2019.in और biharboardonline.gov.in पर देख सकते हैं. 


बिहार बोर्ड ने एसटीईटी 2019 के 15 में से 12 विषयों का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें 24,599 अभ्यर्थी पास हुए हैं. इस परीक्षा में कुल 1.78 लाख शामिल हुए थे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये 7वें चरण की नियुक्ति होगी. कोरोना में परीक्षा लेनी बड़ी चुनौती थी. ये परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों ने 37,335 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पात्रता हासिल कर ली है.


👉 यहां क्लिक कर देखें STET-2019 का रिजल्ट


STET-2019 का रिजल्ट आने के बाद बिहार में 37 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ़ हो गया है. एसटीईटी का रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद अब बिहार सरकार नियोजन का शिड्यूल बनाएगी. उसके बाद जिलावार नियोजन प्रक्रिया शुरू होगी. नियोजन इकाइयां रोस्टर और मेधा के अनुसार रिक्त सीटों पर मेरिट सूची बनाएगी.  गौरतलब हो कि हाल में ही हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) परिणाम जारी करने से संबंधित मामले में अपना फैसला सुनाया था.


👉 यहां क्लिक कर देखें STET-2019 का रिजल्ट


आपको दें कि बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में फिलहाल 37 हजार 335 शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं, जो पद रिक्त हैं उनमें 25 हजार 270 पद माध्यमिक और 12 हजार 65 पद उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए है.पिछले दिनों पटना उच्च न्यायालय ने STET-2019 को वैध करार देते हुए जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करने के आदेश दिया था.



इन विषयों में खाली हैं इतनी सीटें -


माध्यमिक (नौंवी और दसवीं)


अंग्रेजी       -      5054

गणित        -     5054

विज्ञान        -     5054

सामाजिक विज्ञान  -   5054

हिन्दी         -     3000

संस्कृत        -     1054

उर्दू           -    1000


उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं)


अंग्रेजी       -    2125

गणित       -    2104

भौतिकी      -   2384

रसायन शास्त्र  -  2221

प्राणी शास्त्र    -   723

वनस्पति शास्त्र  -  835

कंप्यूटर साइंस  -   1673