PATNA : बिहार में लोगों को लगातार गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। लेकिन, अब मॉनसून फिर से सक्रिय होने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो राजधानी पटना, भागलपुर, गया, बेगूसराय समेत 15 जिलों में सावल के पहले सोमवार से बारिश हो सकती है। इसको लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान किशनगंज और अररिया में झमाझम बारिश और वज्रपात के आसार हैं। बारिश न होने के कारण राज्य के 35 जिलों में सुखाड़ है।
मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार के लगभग सभी जिलों में अगले दो दिनों में बारिश होगी। अभी से ही कई जिलों में बादल छाये रह रहे हैं। हालांकि पटना में शनिवार सुबह से तीखी धुप लोगों की मुसीबत बनी हुई है। सोमवार से पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया समेत अन्य जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट है।
पटना के मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो मॉनसून की ट्रफ रेखा अभी पूर्वोत्तर अरब सागर और उससे सटे तटीय इलाकों के ऊपर निम्न दबाव इलाके से गुज़रते हुए सौराष्ट्र, कच्छ, उदयपुर, जबलपुर, पेंड्रा-रोड, हीराकुंड, तटीय ओडिशा होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर तक फैली हुई है।