सिपाही बहाली परीक्षा का रिजल्ट जारी, 11838 अभ्यर्थियों ने पायी सफलता

सिपाही बहाली परीक्षा का रिजल्ट जारी, 11838 अभ्यर्थियों ने पायी सफलता

PATNA : बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर बहाली के लिए सोमवार को रिजल्ट जारी कर दिया गया। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने जो रिजल्ट जारी किया है उसमें 11838 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। हालांकि इस बहाली प्रक्रिया में भारतीय मूल के गोरखा के लिए आरक्षित 51 में 42 पद रिक्त रह गए।


केन्द्रीय चयन पर्षद के मुताबिक 11880 पदों के लिए 4 अक्टूबर 2019 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। 12 जनवरी और 8 मार्च 2020 को दो-दो पालियों में लिखित परीक्षा ली गई। लिखित परीक्षा के आधार पर 59402 अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए हुआ। 7 मार्च से शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी। इनमें से 11838 अभ्यर्थी, मेधा क्रम और आरक्षण के नियम के तहत अंतिम रुप से सेलेक्शन किया गया है। 


चयनित अभ्यर्थियों में 43% महिलाएं हैं। वहीं 447 गृहरक्षक अभ्यर्थियों का भी चयन सिपाही के लिए हुआ है। पर्षद ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षाफल को प्रकाशित कर दिया है। पर्षद के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों को 26 अप्रैल से 25 का मई तक योगदान करना है। अभ्यर्थी इस अवधि में संबंधित जिला या इकाई में योगदान देंगे। ऐसा नहीं करने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।