बिहार : शराब माफिया को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, SHO और दारोगा समेत 6 पुलिसकर्मी घायल

बिहार : शराब माफिया को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, SHO और दारोगा समेत 6 पुलिसकर्मी घायल

MOTIHARI : बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। ये अपराधी कब किसके साथ अपने काले कारनामों को अंजाम दे देंगे ये शायद ही किसी को मालूम हो। राज्य में बढ़ते अपराध का आलम यह है कि अपराध नियंत्रण को लेकर छापेमारी करने जा रही पुलिस टीम पर भी जानलेवा हमला किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मोतिहारी से निकल कर सामने आ रहा है। जहां शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया है। जिसमें चार दारोगा समेत छह पुलिसकर्मी पूरी तरह से जख्मी हो गए हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार,पूर्वी चंपारण में मोतीहारी के पास एक इलाके में शराब धंधेबाजों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला किया गया है। इस हमले में चार दारोगा सहित छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। फिलहाल, मामले के आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी है। बताया जा रहा है कि घायलों की सूची में दो महिला सिपाहियों का नाम भी शामिल है।


बताया जा रहा है कि,जिले के पीपराकोठी थानाक्षेत्र के हथियाही गांव में शराब की बड़ी खेप लाए जाने की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर धंधेबाजों के समर्थक व ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में हमले में सहायक थानाध्यक्ष समेत चार दारोगा व दो महिला सिपाही जख्मी हो गए। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल लाया गया। यहां से इलाज के बाद सभी को स्वास्थ्य लाभ के लिए थाने वापस भेज दिया गया। सभी जख्मी खतरे से बाहर बताए गए हैं।


जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के हथियाही गांव में शराब की बड़ी खेप लाकर रखी गई है। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव में छापेमारी के लिए पहुंची। पुलिस ने गोपनीयता के लिहाज से सरकारी वाहन गांव के बाहर ही खड़े कर दिए। पैदल ही पुलिस की टीम गांव में दाखिल हुई। तभी शराब के अवैध धंधेबाजों के समर्थकों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हमला कर दिया। हमले में सहायक थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह, दारोगा धनंजय कुमार, मनीष कुमार व राहुल कुमार के अलावा दो महिला सिपाही भी जख्मी हो गईं।


उधर, इस घटना को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक श्री राज ने बताया कि पुलिस पर हमला करनेवालों को चिह्नित किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस टीम ने स्थिति पर काबू पाया और सभी घायल पुलिस कर्मियों की चिकित्सा सदर अस्पताल में कराने के बाद उन्हें थाने पहुंचा गया है।