बिहार शिक्षक भर्ती रिजल्ट: बाकी 14 विषयों के नतीजे भी देर रात जारी, BPSC की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें परिणाम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 22 Oct 2023 07:15:42 AM IST

बिहार शिक्षक भर्ती रिजल्ट: बाकी 14 विषयों के नतीजे भी देर रात जारी, BPSC की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें परिणाम

- फ़ोटो

PATNA: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के 5वें दिन बचे हुए 14 विषयों का नतीजे भी शनिवार की देर रात जारी कर दिए गए। बीपीएससी ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के बचे हुए सब्जेक्ट्स के रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें माध्यमिक के सभी 10 और उच्च माध्यमिक के बचे हुए चार विषयों का भी परिणाम शामिल हैं।


बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होने सोशल मीडिया पर अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, ‘शेष सभी टीआरई परिणाम हमारी वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए एनआईसी को भेज दिए गए हैं। 67वें सीसीई के अंतिम परिणाम इस महीने के अंत तक घोषित किए जाएंगे’। 


माध्यमिक की कुल सीट 32,916 थी जबकि 26,204 अभ्यर्थी ही सफल हो सके हैं। विज्ञान, अंग्रेजी, और हिंदी विषय में भी शिक्षक नहीं मिल सके हैं। कैंडिडेट्स बीपीएससी की वेवसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बीपीएससी 67वें सीसीई का फाइनल रिजल्ट महीने के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा। 


अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं। BPSC Teacher Recruitment Examination Result पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड, कैप्चा डालना होगा जिसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।