PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. शिक्षा विभाग में कई अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पटना, गया, मधुबनी और गोपालगंज समेत कई जिलों में अस्थायी जिला शिक्षा पदाधिकारी यानी कि DEO की तैनाती की गई है. बिहार सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. इनके अलावा मगध और सारण प्रमंडल में अस्थायी उप शिक्षा निदेशक की तैनाती की गई है.
शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पटना के डीईओ ज्योति कुमार रिटायर होने वाले हैं. इसलिए पटना के डीपीओ नीरज कुमार को डीईओ का भी एडिशनल चार्ज दिया गया है. इसके साथ ही गया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रणजीत पासवान को वहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
इसी तरह मधुबनी के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद इम्तियाज़ आलम को जिले के शिक्षा पदाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. गोपालगंज जिले की डीईओ संघमित्रा वर्मा भी रिटायर होने वाली हैं, इसलिए फिलहाल उनकी जिम्मेदारी डीपीओ मोहन प्रसाद को सौंपी गई है. मोहन प्रसाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
सारण के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक प्रिय नंदन प्रसाद भी इसी महीने 28 फ़रवरी को रिटायर होने वाले हैं. छपरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को सारण के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. एक मार्च से अजय कुमार सिंह ये जिम्मेदारी देखेंगे. इसके आलावा जहानाबाद के डीईओ राम सागर प्रसाद सिंह को मगध प्रमंडल का क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक का एडिशनल चार्ज दिया गया है.