1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Sun, 22 May 2022 04:38:52 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब पीने वाले लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला नवादा से सामने आया है, जहां नशे में धुत एक मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मुखिया शराब के नशे में हंगामा कर रहा था इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा। बता दें कि बिहार में शराबबंदी को जमीन पर उतारने के लिए नवनिर्वाचित मुखिया और सरपंच के शपथ ग्रहण के दौरान उन्हें नशामुक्ति की भी शपथ दिलाई गई थी।
दरअसल, पूरा मामला सदर प्रखंड इलाके का है, जहां पुलिस ने जमुआवां पटवासराय के मुखिया वीरेंद्र मांझी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पटवासराय गांव में मुखिया वीरेंद्र मांझी शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। हंगामे से परेशान स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कादिरगंज पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस बिना समय गवाएं मौके पर पहुंची और मुखिया को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी मुखिया शराब के नशे में धुत था। हालांकि आरोपी मुखिया ने खुद को बेकसूर बताते हुए विरोधियों पर फंसाने का आरोप लगाया है। पुलिस मुखिया के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि कुछ महीनों पहले संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने के साथ ही नशामुक्ति को लेकर भी शपथ दिलाई गई थी।