बिहार: शराब पार्टी में खलल पड़ी तो बदमाशों ने खेला खूनी खेल, पड़ोसी शख्स की पीट-पीटकर बेरहमी से ले ली जान

बिहार: शराब पार्टी में खलल पड़ी तो बदमाशों ने खेला खूनी खेल, पड़ोसी शख्स की पीट-पीटकर बेरहमी से ले ली जान

MUZAFFARPUR: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब के शौकीन लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां शराब पार्टी कर रहे बदमाशों ने पार्टी में खलल पड़ने पर एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बदमाश छत पर छीपकर शराब पार्टी कर रहे थे और बच्चों ने उन्हें देख लिया और शोर मचा दिया, जिससे नाराज होकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दे डाला।


दरअसल, यह पूरा मामला अहियापुर के दादर कोल्हुआ गांव का है, जहां बदमाशों ने 70 वर्षीय बिंदा लाल साह की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी शिवनारायण साह, विकास और कुंदन अपने कुछ साथियों के साथ पड़ोस के पुराने मकान में शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान बिंदा लाल के बेटे धर्मेन्द्र का बेटा अंश छत पर कपड़ा उतारने के लिए गया था। अंश की नजर शराब पार्टी कर रहे बदमाशों पर पड़ गई, जिसके बाद उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी।


किसी तरह से स्थानीय लोगों ने मामले को शांत कराया। शाम होते-होते सभी आरोपी फिर से लाठी-डंडा से लैस होकर वहां पहुंच गए और मारपीट करने लगे। परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट के दौरान बदमाशों ने 70 वर्षीय बिंदा लाल को बेरहमी से पीटा। सभी को अलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बिंदा लाल की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं।


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने पीड़ित परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उधर, इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस से मांग की है कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।