बिहार : शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई थी उत्पाद विभाग की टीम, अवैध कारोबारियों ने बोल दिया हमला

बिहार : शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई थी उत्पाद विभाग की टीम, अवैध कारोबारियों ने बोल दिया हमला

MOTIHARI : बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों में हमला बोल दिया। इस दौरान शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर जमकर पथराव करने के बाद फायरिंग भी की। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 


बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग को पिपरा कोठी थाना क्षेत्र स्थित कुड़ीया में शराब बेचने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने के लिए कुड़ीया पहुंची थी। उत्पाद विभाग की टीम को देख शराब कारोबारियों ने पहले तो जमकर पथराव किया और बाद में चार राउंड फायरिंग भी कर दी। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। स्थिति की गंभीरता को देख सदर एसडीओ सह प्रभारी उत्पाद अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस घटना के बाद सदर एसडीओ सह प्रभारी उत्पाद अधीक्षक ने बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


बताते चले कि होली में शराब को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन सख्त है। शराब पीने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी हो रही है लेकिन वे अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।