बिहार : शराब के नशे में धुत मुखिया समेत तीन लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

1st Bihar Published by: Updated Fri, 04 Feb 2022 09:46:51 AM IST

बिहार :  शराब के नशे में धुत मुखिया समेत तीन लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

- फ़ोटो

NAWADA : बिहार में एक तरफ जहां शराबबंदी है वहीं दूसरी तरफ सरकार की शराबबंदी को जनप्रतिनिधियों ही दिखा रही है. नया मामला नवादा उत्पाद विभाग की टीम ने एक मुखिया को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. मुखिया की पहचान नारदीगंज पंचायत के मुखिया रणविजय पासवान के रूप में की गई है. 


वही उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. मुखिया रणविजय पासवान सहित 3 लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है.


आपको बता दें कि इन दिनों उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराबियों की धर पकड़ कर रही है. बावजूद लोग पीने से बाज नहीं आ रहे हैं. जबकि जनप्रतिनिधियों को शराब ना पीने की शपथ भी दिलाई गई थी. बावजूद जनप्रतिनिधि सरकार की शराबबंदी को ठेंगा दिखाते नजर पड़ रहे हैं. मुखिया के गिरफ्तारी से इलाके में हड़कंप मच गया है.