1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 16 Mar 2023 04:44:27 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN: सीवान में चोरी का आरोप लगाकर दबंगों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर एक शख्स की जान ले ली। आरोपी दबंग तबतक व्यक्ति को पीटते रहे जबतक की उसकी मौत नहीं हो गई। दबंगों ने मृतक शख्स पर सरसों चोरी का आरोप लगाया था। वारदात को अंजाम देने के बाद दबंग गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक शख्स मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बथुलही गांव निवासी रघुनाथ यादव, इकबाल यादव और विक्की यादव के खेत में सरसों की फसल की बुआई की थी। सरसों की फसल तैयार होने के बाद मृतक ने फसल को काटकर खेत में रखा था। इसी बीच बिना बटाईदार को बताए तीनों जमीन मालिकों ने सरसों की फसल को उठा लिया और अपने घर लेकर चले गए।
मृतक ने जब इसके बारे में तीनों जमीन मालिकों से पूछा तो वे आगबबूला हो गए और सरसों चोरी का आरोप लगाकर बटाईदार की पिटाई शुरू कर दी। उस वक्त तो मामला किसी तरह से शांत हो गया और अगले दिन गांव में इसको लेकर पंचायत बुलाई गई थी। इसी दौरान पंचों के सामने ही तीनों आरोपियों ने बटाईदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है।