बिहार : शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

1st Bihar Published by: Updated Tue, 15 Nov 2022 11:19:05 AM IST

बिहार : शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

- फ़ोटो

ARA : बिहार के आरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां उच्च जाति के प्रेमी को दलित समाज की प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया। प्रेमी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसकी प्रेमिका पहले से शादीशुदा थी। घटना भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा गांव की है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 




मृतक प्रेमी की पहचान चंदन तिवारी के रूप में की गई है। घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ चंदन तिवारी सोमवार देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि ये रात उसकी जिंदगी की आखिरी रात बन जाएगी। लेकिन हुआ ऐसा ही। उसे लाठी-डंडे से इतना पीटा गया कि उसने अपना दम तोड़ दिया।  




स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने प्रेमिका, उसके पति, देवर एवं ससुर को हिरासत में लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। वहीं, पूछताछ पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।