बिहार : शादी समारोह में आर्केस्ट्रा के दौरान रातभर फायरिंग करते रहे मनचले, पुलिस को नहीं लगी भनक

1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Apr 2022 02:09:15 PM IST

बिहार : शादी समारोह में आर्केस्ट्रा के दौरान रातभर फायरिंग करते रहे मनचले, पुलिस को नहीं लगी भनक

- फ़ोटो

MOTIHARI : बिहार में शादी समारोह और अन्य आयोजनों में हथियार लहराना और फायरिंग करने की घटनाएं आम हो गई हैं। ताजा मामला मोतिहारी से सामने आया है, जहां एक शादी समारोह के दौरान आयोजित आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान जमकर हथियारों का प्रदर्शन किया गया। वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो खूब वायरल हो रहा है।


वायरल वीडियो मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गरीबा गांव का बताया जा रहा है। बीते 22 अप्रैल को गांव में शादी समारोह का आयोजन हुआ था। शादी समारोह में बारातियों के मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा का इंतजाम किया गया था। महफिल सज चुकी थी, इसी दौरान दो मनचले स्टेज पर चढ़कर बार बालाओं के साथ नाचने लगे, और फायरिंग करना शुरू कर दिया।


दोनों युवक गरीबा पंचायत के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। गोलू कुमार उर्फ अभिजीत और चंदन कुमार के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।