बिहार: शादी समारोह में गया था पूरा परिवार, घर का दरवाजा उखाड़ की लाखों की चोरी

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Tue, 30 Nov 2021 01:03:54 PM IST

बिहार: शादी समारोह में गया था पूरा परिवार, घर का दरवाजा उखाड़ की लाखों की चोरी

- फ़ोटो

PATNA : ठंढ का मौसम आते ही चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है. चोर लगातार चोरी कर पुलिस को चुनौती दे रही है. ताजा मामला, पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के नन्दगोला इलाके का है. जहां चोरो ने रात के सन्नाटे में एक बंद घर के पीछे के दरवाजा को उखाड़ा कर घर में घुस गया और आलमीरा तोड़कर जेवरात, कीमती सामान और नगद रुपये लेकर फरारा हो गये. 


बताया जा रहा है कि घर के सभी सदस्य किसी परिवार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे. जिसकी भनक चोरो को लगी और चोरी के घटना का अंजाम दिया. जब घर के सभी सदस्य शादी समारोह से बापस लौटे तो घर का पिछला दरवाजा टूटा हुआ पाया और गहने ,कैश, रुपया और कीमती सामान गायब पाया. 


बारी -बारी से सभी कमरे में जाकर आलमीरा और गोदरेज का ताला तोड़ कर सोने के आभूषण और कीमती सामान, कैश, रुपया, बाजा, सिलेंडर और सिलाई मशीन समेत तीन लाख रुपये की चोरी कर चलते बने. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में जा कर चोरी की घटना का लिखित आवेदन दिया. जहां पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आस पास में लगे CCTV कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरो की पहचान करने की कोशिश में जुट गये है.