बिहार: शादी की आड़ में हो रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, राजस्थान जा रही नाबालिग को SSB ने ऐसे छुड़ाया

बिहार: शादी की आड़ में हो रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, राजस्थान जा रही नाबालिग को SSB ने ऐसे छुड़ाया

SITAMARHI: बिहार के सीतामढ़ी जिले में देहव्यापार  के उद्धेस्य से लड़की से शादी कर नेपाल से राजस्थान तस्करी कर ले जाए जा रहे एक 14 साल की नाबालिक बच्ची को भारत नेपाल के बैरगनिया बॉर्डर से बरामद किया गया है. राजस्थान के रहने वाले 29 वर्ष के मोहम्मद साजिद नाम के एक व्यक्ति ने नेपाल के रोटहट जिला के एक गांव की नाबालिक बालिका से शादी का ढोंग रचकर देह व्यापार के धंधे में बेचने जा रहा था. इसी दौरान चेक पोस्ट पर तैनात एसएसबी ने लड़की को बरामद कर लिया और तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया.   


एसएसबी के द्वारा पूछताछ में पता चला कि महीला नसीम ने देह व्यापार के लिए लड़की की तस्करी करने के छिपे मकसद से साथ राजस्थान से नेपाल आकर चार बच्चें का पिता मो साजिद के साथ नेपाल में बच्ची की शादी का ढोंग रचा, जिसमें शादी के हैंडलर के रूप में नेपाल के मेराज ने अपने जाल में बच्ची के माता-पिता को फंसाया और नाबालिक बच्ची से शादी करवा दी. मिराज और राजस्थान की महिला नसीमा थी. जानकारी के मुताबिक महीला नसीम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर राजस्थान से नेपाल आकर गरीब घर की बच्चियों को शादी का झांसा देकर उसे देह व्यापार में बेंच देती थी. 


राजस्थान के रहने वाले मोहम्मद साजिद ने बताया कि उसकी शादी बारह वर्ष पहले हो चुकी हैं और उसके चार बच्चें भी हैं नवलगढ़ झुझनू की रहने वाली महीला नसीम उसके मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थीं. उसने दूसरी शादी कराने का दवाब बनाकर शादी करवाने के चालीस हजार रूपए लिए और उसकी शादी करवाने उसके साथ नेपाल आई, जिसमें लाइनर के रूप में नेपाल के मो मिराज ने बच्ची के गरीब माता पिता को अच्छी जगह शादी करवाने का झांसा देकर फसाया. जब मो साजिद ने बच्ची से शादी का विरोध किया तो नसीमा ने उसे दिलासा दिया की राजस्थान जाने पर वह लड़की को किसी और के हाथों बेच देगी. नसीमा पहले से भी इस तरह से नेपाल के अपने सहयोगी मेराज अंसारी के साथ मिलकर इस तरह से लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर गलत कार्य में धकेलते रही है.