रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम
05-Jun-2023 09:29 AM
By Saurav
SITAMARHI: बिहार के सीतामढ़ी जिले में देहव्यापार के उद्धेस्य से लड़की से शादी कर नेपाल से राजस्थान तस्करी कर ले जाए जा रहे एक 14 साल की नाबालिक बच्ची को भारत नेपाल के बैरगनिया बॉर्डर से बरामद किया गया है. राजस्थान के रहने वाले 29 वर्ष के मोहम्मद साजिद नाम के एक व्यक्ति ने नेपाल के रोटहट जिला के एक गांव की नाबालिक बालिका से शादी का ढोंग रचकर देह व्यापार के धंधे में बेचने जा रहा था. इसी दौरान चेक पोस्ट पर तैनात एसएसबी ने लड़की को बरामद कर लिया और तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया.
एसएसबी के द्वारा पूछताछ में पता चला कि महीला नसीम ने देह व्यापार के लिए लड़की की तस्करी करने के छिपे मकसद से साथ राजस्थान से नेपाल आकर चार बच्चें का पिता मो साजिद के साथ नेपाल में बच्ची की शादी का ढोंग रचा, जिसमें शादी के हैंडलर के रूप में नेपाल के मेराज ने अपने जाल में बच्ची के माता-पिता को फंसाया और नाबालिक बच्ची से शादी करवा दी. मिराज और राजस्थान की महिला नसीमा थी. जानकारी के मुताबिक महीला नसीम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर राजस्थान से नेपाल आकर गरीब घर की बच्चियों को शादी का झांसा देकर उसे देह व्यापार में बेंच देती थी.
राजस्थान के रहने वाले मोहम्मद साजिद ने बताया कि उसकी शादी बारह वर्ष पहले हो चुकी हैं और उसके चार बच्चें भी हैं नवलगढ़ झुझनू की रहने वाली महीला नसीम उसके मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थीं. उसने दूसरी शादी कराने का दवाब बनाकर शादी करवाने के चालीस हजार रूपए लिए और उसकी शादी करवाने उसके साथ नेपाल आई, जिसमें लाइनर के रूप में नेपाल के मो मिराज ने बच्ची के गरीब माता पिता को अच्छी जगह शादी करवाने का झांसा देकर फसाया. जब मो साजिद ने बच्ची से शादी का विरोध किया तो नसीमा ने उसे दिलासा दिया की राजस्थान जाने पर वह लड़की को किसी और के हाथों बेच देगी. नसीमा पहले से भी इस तरह से नेपाल के अपने सहयोगी मेराज अंसारी के साथ मिलकर इस तरह से लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर गलत कार्य में धकेलते रही है.