MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शादी के दो दिन बाद एक बैंक मैनेजर रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। बीते चार फरवरी को बड़े ही धूमधाम के साथ मैनेजर की शादी हुई थी और 6 फरवरी को घर में रिसेप्शन पार्टी की तैयारी चल रही थी लेकिन उससे पहले ही बैंक मैनेजर घर से लापता हो गया। परिजनों ने अहियापुर थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया है।
दरअसल, अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर से शादी के दूसरे दिन ही बैंक मैनेजर शाही आदित्य रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। बुधवार को उसके घर पर रिसेप्शन पार्टी होनी थी लेकिन इससे एक दिन पहले ही उसके लापता होने के कारण पार्टी को कैंसिल कर दिया गया। बताया जा रहा है कि लापता शाही आदित्य भागलपुर में एसबीआई लाइफ में मैनेजर के पद पर कार्यरत है।
बीते मंगलवार की शाम रिशेप्शन पार्टी होनी थी, पार्टी से थोड़ी देर पहले आदित्य घर से निकला, इसके बाद वापस नहीं लौटा। आदित्य का मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ मिल रहा है। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। लापता आदित्य के पिता विश्वजीत कुमार ने अहियापुर थाना में अपहरण का केस दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले के छानबीन में जुट गई है।
पुलिस आदित्य के मोबाइल कॉल डिटेल्स और टावर लोकेशन के आधार पर उसे तलाश कर रही है। आदित्य का शादी चार फरवरी को बोचहां इलाके में धूमधाम से हुई थी। एएसपी भानु प्रताप सिंह ने मौके पर जाकर पूछताछ की है। पूरे मामले पर एएसपी ने बताया की पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है।