बिहार: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान मालिक समेत तीन गिरफ्तार

बिहार: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान मालिक समेत तीन गिरफ्तार

BHAGALPUR: ततारपुर थाना क्षेत्र के जब्बारचक इलाके में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया। मोहल्ले के एक मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। खुद मकान के मालिक साहिल और उनकी पत्नी कहकशां द्वारा इस धंधे को चलाया जा रहा था। इस बात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया वही मौके से एक ग्राहक हबीबपुर निवासी महताब आलम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद तीनों को जेल भेजा गया। वही मौके से बरामद लड़की के बयान के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

    

एएसपी सिटी पूरन झा और ततारपुर इंस्पेक्टर को यह सूचना मिली थी कि इलाके में देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से जारी है। जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जब्बारचक इलाके में छापेमारी की और मौके से एक युवती को बरामद किया वही एक ग्राहक को गिरफ्तार किया गया। मकान मालिक और उनकी पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जो सेक्स रैकेट के इस धंधे को चला रहे थे।