1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 May 2023 09:34:00 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां दो पक्षों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका दहल गया। फायरिंग की इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी है। घटना थाने थाना क्षेत्र के नारायणपुर की है।
बताया जा रहा है कि पैसों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना में गोली लगने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग सीवान जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में मौके पर पहुंची मामले के छानबीन में जुट गई है। एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया है। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों और घायलों के परिजनों से पूछताछ कर रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।