बिहार से बड़ी खबर : भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत, मौके पर मची अफरा-तफरी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 11 Sep 2022 02:12:31 PM IST

बिहार से बड़ी खबर : भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत, मौके पर मची अफरा-तफरी

- फ़ोटो

MOTIHARI : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी स्थान के पास की है।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। मृतकों में 4 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है। बताया जा रहा है कि तेज गति से आ रहे ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सवार पांच लोगों की मौत हो गई है।


जानकारी के मुताबिक मधुबन थाना क्षेत्र के राजेपुर तेतरिया से एक ही परिवार के लगभग दर्जनभर लोग ऑटो पर सवार होकर नेशनल हाइवे स्थित बैरिया देवी मंदिर में शिव चर्चा करने जा रहे थे। इसी दौरान हाइवे पर ऑटो और बालू लदे ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बालू से लदा ट्रक ऑटो पर पलट गया जिससे ऑटो सवार लोग उसमें दब गए। इस हादसे में अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।