बिहार: स्कूल में प्रार्थना के दौरान गिरी पेड़ की डाल, शिक्षिका समेत कई बच्चे घायल; मौके पर मची अफरा-तफरी

बिहार: स्कूल में प्रार्थना के दौरान गिरी पेड़ की डाल, शिक्षिका समेत कई बच्चे घायल; मौके पर मची अफरा-तफरी

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में प्रार्थना के समय अचानक पीपल के पेड़ की डाल टूट कर बच्चों पर जा गिरी। इस हादसे में शिक्षिका समेत करीब आधा दर्जन बच्चे जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना प्राथमिक विधालय, मोथहा माल मीनापुर की है।


दरअसल, मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोथहा माल में उस समय हड़कंप मच गई जब लाइन में खड़े होकर प्रार्थना कर रहे स्कूली बच्चों के ऊपर अचानक स्कूल के कैंपस में लगे पीपल के एक बड़े पेड़ की डाली टूट कर गिर गई। इसके बाद स्कूल में चीक-पुकार मच गई। हादसे में स्कूल की शिक्षिका समेत करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए।


स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। इस घटना के बाद बच्चों के अभिभावकों के बीच हड़कंप मच गया है। स्कूल के हेडमास्टर भरत कुमार ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। पांच बच्चे जिन्हें चोट आई है उसमें से एक बच्चा का थोड़ा ज्यादा जख्मी है। सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।