बिहार : सावन की पहली सोमवारी पर मची भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत, 1 घायल

बिहार : सावन की पहली सोमवारी पर मची भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत, 1 घायल

SIWAN : इस वक्त की बड़ी खबर सीवान से आ रही है, जहां सावन की पहली सोमवारी पर भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जिसमें दबने से 2  श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई है. घटना सीवान के ऐतिहासिक महेंद्र नाथ मंदिर की है. घटना के बाद सीवान पुलिस और चैनपुर महादेवा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. 


मृत महिला की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी मोताब चौधरी की पत्नी लीलावती देवी और जीरादेई थाना क्षेत्र के पथार गांव की रहने वाली सुहागमती देवी के रूप में हुई है. वहीं, घायल महिला प्रतापपुर निवासी जनक देव भगत की पत्नी शिव कुमारी है. घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई. घायल महिला को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. 


घटना के बारे में घायल शिव कुमारी के पति जनक देव भगत ने बताया कि मेहंदार मंदिर में वो जल चढ़ाने के लिए आए थे. सोमवारी के दिन आज सुबह तीन बजे मंदिर का गेट खुलने के दौरान भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए लोगों की भारी भीड़ एक साथ घुसने लगी. इस में भगदड़ और धक्का-मुक्की जैसी स्थिति हो गई. इसमें उनकी पत्नी भी दब गई.


वहीं, मृत लीलावती देवी की मौत के बाद परिजन के शव को लेकर घर चले गए. पुलिस मंदिर परिसर में उमड़ी भीड़ को शांत करने में लगी हुई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रित बताई जा रही है.