SIWAN : बिहार के कई नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर से लोगों में दहशत का माहौल है. जल स्तर में हो रही वृद्धि से जगह-जगह कटाव शुरू हो गया है. इसको लेकर तटवर्ती क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीण काफी चिंतित हैं. सबसे अधिक दियारा इलाके में कटाव की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं, बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नदी पर बनाया गया पीपा पुल को भी हटा लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, लगातार जलस्तर में बढ़ोतरी से सरयू नदी उग्र रूप ले लिया है. तटवर्ती क्षेत्र में तेजी से कटाव हो रहे हैं, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. सबसे अधिक दियारा इलाके में कटाव की स्थिति देखने को मिल रही है. गंगापुर सिसवन में गेज पर ली गई रीडिंग के अनुसार सरयू नदी का जलस्तर 54.54 मापा गया. यहां पर सरयू नदी के जल स्तर में लगभग 39 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी.
बता दें कि यूपी के बलिया, गाजीपुर, वाराणसी व मऊ जिले के लोगों का बिहार आने में पीपा पुल ही बेहतर सहारा था. लेकिन नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने पीपा पुल को हटा लिया है. इसके बाद लोगों को आने-जाने में काफी परेशनी हो रही है. स्थानीय लोग जान जोखिम में डाल कर नाव के सहारे नदी पार करके बलिया, गाजीपुर, वाराणसी एवं मऊ जिले के लिए जाने के लिए मजबूर हैं.