बिहार : सरपंच के घर पुलिस का छापा, डॉक्टर बेटा हथियार संग गिरफ्तार

बिहार : सरपंच के घर पुलिस का छापा, डॉक्टर बेटा हथियार संग गिरफ्तार

BHAGALPUR : इस वक्त बड़ी खबर आ रही जहां भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के तिलकपुर पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच और सेवानिवृत्त शिक्षक विमल किशोर यादव के प्रखंड कार्यालय के समीप घर पर पुलिस ने देर रात छापेमारी कर कई हथियार बरामद किया. 


बता दें बीते रात पुलिस ने विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में तिलकपुर पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच विमल किशोर यादव के घर छापेमारी की जहां से कई हथियार बरामद हुए. वहीं जब सरपंच के कमरे से बेड उठाया गया तो अंदर दो नाली एक बंदूक, एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक विंडोलिया बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने नवनिर्वाचित सरपंच विमल किशोर यादव एवं उनके डॉक्टर पुत्र डॉ. आकाश कुमार जो अपने को नोबल हॉस्पिटल विराटनगर में कार्यरत बताता है को गिरफ्तार कर लिया.


वहीं डीएसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया की हमारी टीम बैंक डकैती मामले में उद्भेदन की कारण से छापेमारी कर रही है. जहां आगे भी छापेमारी जारी रहेगा. गठित टीम में इंस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर, एसआई अशोक सिंह, एएसआई सुनील तिवारी, पीएसआई विनोद कुमार एवं अभय कुमार को शामिल किया गया था.