PATNA : बिहार सरकार की कैंटीन में जूठे बर्तन में खाना परोसा जा रहा है इतना ही नहीं विधान परिषद का कैंटीन में इतनी गंदगी पसरी है कि देख कर ही उल्टी हो जाए। राबड़ी देवी ने कैंटीन के मुद्दे पर सरकार को घेरा है वहीं मंत्री प्रेम कुमार ने चिंता जाहिर करते हुए कैंटीन मैनेजर पर कार्रवाई की बात की है।
बिहार विधान परिषद जहां बिहार के माननीयों को खाना परोसा जाता है। नेता अपनी भूख मिटाते हैं। वहीं इतनी गंदगी पसरी है कि देखकर आपका मिजाज बिगड़ जाएगा। गंदगी से ही विधान परिषद का ये कैंटीन दो चार नहीं है बल्कि अब तो पता चला है कि कैंटीन में जूठे बर्तन में ही खाना परोसा जा रहा है। मामला सामने आने के बाद बवाल मच गया है। वहीं मामला मीडिया में आने के बाद आनन-फानन में कैंटीन की सफाई भी शुरू कर दी गयी।
बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने इस पूरे मामले पर कहा है कि सरकार ने लूट मचा रखी है। अभी तो मार्च लूट चल रहा है। सभी मंत्री बस अपना पॉकेट भरने में लगे हैं। इस पूरे मामले में बिहार के श्रम विभाग के मंत्री जिम्मेवार हैं। उन्होनें कहा कि जूठे बर्तन में खाना परोसना गंभीर मसला है इस पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। राबड़ी देवी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता को कर्ज में डूबा कर सरकार खुद लूट में लगी है।
वहीं बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि जूठे थाली में खाना परोसने का मामला बिल्कुल गंभीर मसला है। इस मामले की जांच करा कर सरकार कैंटीन मैनेजर पर कार्रवाई करेगी। जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।