बिहार: शराब पीकर दूसरे के घर में घुसने की मिली सजा, भीड़ ने नंगा करके पीटा

बिहार: शराब पीकर दूसरे के घर में घुसने की मिली सजा, भीड़ ने नंगा करके पीटा

NAWADA: नवादा में नशे में धुत एक युवक की जमकर पिटाई की गयी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पहले उसके कपड़े फाड़ दिये गये फिर नंगा करते पीटा गया। यही नहीं बिजली के पोल में भी बांधकर उसे पीटा गया। दरअसल युवक नशे में धुत होकर एक घर में घुस गया था। जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। 


युवक को नंगा कर पिटाई किए जाने का मामला नवादा में सामने आया है। घटना कौआकोल की है जहां युवक नशे की हालत में था। इस दौरान युवक रात में एक घर में जा घुसा। घर में घुसते हुए लोगों ने उसे देख लिया। फिर क्या था लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके कपड़े फाड़ डाले। जिससे वह नग्नावस्था में हो गया। 


इसी हालत में लोगों ने बीच सड़क पर युवक की लाठी डंडों से जमकर पीटा और इससे भी मन नहीं भरा तो बिजली के खंभे में बांधकर युवक को पीटा गया। भीड़ को उग्र होता देख किसी ने इसकी सूचना कौआकोल थाने की पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से युवक को छुड़ाया और अपने साथ थाने ले गयी। 


युवक उसी इलाके का रहने वाला है। उसकी पहचान नरेश साव के 24 वर्षीय पुत्र संजीत उर्फ गोरे के रुप में हुई है। शराब के नशे में धुत युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है। युवक की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।