बिहार में डबल मर्डर से हड़कंप: सनकी युवक ने मां-बाप और भाई को चाकू से गोदा, महिला और उसके बेटे की मौत

बिहार में डबल मर्डर से हड़कंप: सनकी युवक ने मां-बाप और भाई को चाकू से गोदा, महिला और उसके बेटे की मौत

SIWAN: सीवान में एक सनकी युवक ने अपनी मा-बाप और भाई को चाकू से गोद डाला। गंभीर रूप से घायल युवक की मां और भाई की मौत हो गई जबकि पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


दरअसल, घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलेथा गांव की है। बलेथा गांव निवासी शिवनाथ साह का छोटा बेटा सूरज कहीं जाने के लिए पिकअप पर सामान लोड कर रहा था। इसी दौरान बड़ा भाई अवधेश सूरज से किसी बात को लेकर उलझ गया। देखते ही देखते बात बढ़ गई और अवधेश ने छोटे भाई सूरज पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बीच बचाव करने पहुंची मां और पिता पर भी अवधेश ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे मां की भी मौके पर मौत हो गई जबकि पिता बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।