PURNEA: पूर्णिया में एक कलयुगी बेटे ने धारदार हथियार से वार कर अपनी बूढ़ी मां को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान आरोपी युवक ने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी पर भी हमला कर उन्हे घायल कर दिया। घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के इटहरी गांव की है।
मृतक महिला की पहचान ईटहरी गांव निवासी परमानंद भगत की पत्नी ललिता देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह मृतका का छोटा बेटा आलोक जायसवाल अपने कमरे में सोया हुआ था, तभी उसके रूम से चिल्लाने की आवाज आई। आवाज सुनकर ललिता देवी बेटे के कमरे में पहुंची तभी आरोपी बेटे कृष्णा जायसवाल ने उसके सिर पर वार कर दिया।
इस दौरान आरोपी ने आलोक की पत्नी को भी घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी पत्नी के साथ गांव से फरार हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कृष्णा जायसवाल बहुत दिनों से अपने ससुराल में ही रहता था और कुछ दिन पहले ही अचानक पत्नी के साथ गांव पहुंच गया और वहीं रहने लगा था।
किस कारण से इस वारदात को अंजाम दिया गया फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।