बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में 'आसमान से बरसेगी आग', मौसम विभाग का अनुमान पारा पहुंचेगा 47 डिग्री तक

बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में 'आसमान से बरसेगी आग', मौसम विभाग का अनुमान पारा पहुंचेगा 47 डिग्री तक

DELHI : बिहार समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से बदलता जा रहा है। गर्मी अब लोगों को सताने लगी है आने वाले अगले कुछ दिनों में ये रुलाने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो पारा उत्तर भारत में पारा 47 डिग्री तक जा सकता है।


उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़नी शुरु हो गयी है। मौसम विभाग की माने  तो आने वाले कुछ दिनों में तापमान और भी ज्यादा बढ़ेगा। दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार और पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पारा 47 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच सकता है।


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक कहा कि पंजाब, हरियाणा, दक्षिणी यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी। अगले 5 दिनों में इन इलाकों में  प्रचंड गर्मी देखने को मिलेंगे। कुछ जगहों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है।


जारी अनुमान के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में गंभीर गर्मी का असर पड़ने की संभावना है, जबकि पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी।