DESK: बिहार समेत देशभर में आज रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को रंग लगाकर और गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। होली के अवसर पर पड़ोसी, रिश्तेदार, दोस्त अपने गिले शिकवे दूर करके गले मिलकर शुभकामनाएं दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है। वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने भी प्रदेशवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी है।
ज्योतिष आचार्य की मानें तो शनिवार को हस्त नक्षत्र व वृद्धि योग में होली 19 मार्च को मनाई जा रही है। ज्योतिष के अनुसार होलिका दहन पूर्णिमा तिथि में रात के समय भद्रामुक्त काल में मनाया गया। इस वर्ष रात 12 बजे के बाद तक भद्रा का साया रहने से होलिका दहन के एक दिन बाद 19 मार्च को होली मनाई जाएगी।
पर्व को लेकर मिथिला व बनारसी पंचांग दोनों का एकमत है। पचांग के अनुसार होलिका दहन के एक दिन बाद होली मनाने का अनूठा संयोग छह वर्षो बाद बना है। होली को लेकर हर तरफ माहौल में उमंग है। दो वर्षों तक कोरोना के साये ने होली की खुशियां छीन ली थी। लेकिन इस बार होली कोरोना मुक्त है। इस कारण लोग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। पुआ-पकवान से लेकर रंग-गुलाल तक की पूरी व्यवस्था की गई है।