बिहार: सड़क हादसे में बुजुर्ग पिता की मौत, बेटा घायल

1st Bihar Published by: Updated Sat, 23 Jul 2022 07:53:42 AM IST

बिहार: सड़क हादसे में बुजुर्ग पिता की मौत, बेटा घायल

- फ़ोटो

GOPALGANJ: बड़ी खबर बिहार के गोपालगंज से आ रही है, जहां सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल है। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार पिता और बेटे को रौंद दिया। घटना महम्मदपुर चौक की है। घटना इतना दर्दनाक था कि पिता की हादसे के बाद ही मौत हो गई, जबकि बेटा भी बुरी तरह घायल है। 


घटना महम्मदपुर चौक की है। यहां साइकिल से एक बेटा अपने बुजुर्ग पिता को लेकर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक अनियंत्रित गाड़ी ने साइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना की चपेट में आए पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा फिलहाल घायल बताया जा रहा है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। लोग प्रशासन को घेरे में ले रहे हैं।