बिहार : सड़क हादसे में CISF जवान की मौत, सिर में आई थी गंभीर चोट

बिहार : सड़क हादसे में CISF जवान की मौत, सिर में आई थी गंभीर चोट

KATIHAR : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब एक ताजा मामला कटिहार से सामने आया है। जहां सेना के एक जवान की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गयी है। इसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में लगी हुई है। 


मिली जानकारी के अनुसार, कटिहार जिला के मनिहारी थाना अंतर्गत मनिहारी निवासी सीआईएसएफ जवान जितेंद्र कुमार पासवान की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है। यह एक बर्थडे पार्टी में भोज खाने के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहे थे इसी दौरान उनकी बाइक में एक ट्रक से पीछे से टकरा गई जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 


बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ जवान जितेंद्र कुमार पासवान मुंबई में पोस्टेड थे। जितेंद्र कुमार पासवान की उम्र 37 वर्ष थ। उनके पिता दशरथ पासवान और माता सुमित्रा देवी मनिहारी के रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 5 में रहते है। जितेंद्र कुमार अपने पीछे पत्नी सोनम कुमारी 3 वर्षीय बेटी जैसी कुमारी और 5 महीने के बेटे ज्ञान कुमार को छोड़ गए। इनकी उनकी शादी 2011 में हुई थी। 


उधर, इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि अहले सुबह 3:00 से करीब मनिहारी थाना के ड्राइवर ने देखा कि जितेंद्र कुमार पासवान अपनी बाइक के साथ सड़क पर अधिक ट्रक मे टकराकर गिरे हुए थे। उनकी स्थिति को देखकर स्थानीय युवकों ने तुरंत उन्हें मनिहारी अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर उन्होंने मृत्यु घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों की मानना है कि सड़क किनारे ट्रकों को गलत तरीके से पार्क करने के कारण आए दिन ऐसी  दुर्घटना होती रहती है। इसके बाबजूद सरकार सचेत नहीं है।