बिहार: राइस मिल के बॉयलर में जोरदार धमाका, हादसे में संचालक समेत तीन लोग झुलसे

बिहार: राइस मिल के बॉयलर में जोरदार धमाका, हादसे में संचालक समेत तीन लोग झुलसे

MUZAFFARPUR: बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां फिर से एक फैक्ट्री के बॉयलर में जोरदार धमाका हुआ है। इस हादसे में 3 मजदूरों के झुलसने की खबर है। घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंद्रहटी इलाके में राइस मिल के बॉयलर का मेन पाइप फटने से यह हादसा हुआ है। झुलसे हुए मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम राइस मिल में गर्म पानी वाला ड्रम तेज आवाज के साथ फट गया। ड्रम फटने के कारण खौलता हुआ पानी इन फैक्ट्री के संचालक समेत दो मजदूरों के ऊपर गिर गया। जिससे उनके शरीर का काफी हिस्सा जल गया है। आनन-फानन में तीनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। वहां पर तीनों का बर्न वार्ड में इलाज शुरू कर दिया गया है। झुलसे लोगों की पहचान मिल के संचालक सकिंदर सिंह, मजदूर मिथिलेश मांझी और अमरजीत के रूप में हुई है। 


पहले तो इस पूरे घटनाक्रम को दबाने की कोशिश की जा रही थी और ड्रम फटने की बात से इनकार किया जा रहा था लेकिन बाद में सारी सच्चाई सामने आ गई। घटनास्थल की तस्वीरें काफी भयावह हैं। जिस तरह तीनों झुलसे हुए हैं। उसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है की विस्फोट कैसा रहा होगा। मिल के अंदर ईंटे बिखरी हुई है। कुर्सी टूटी हुई है और सामान बिखरा पड़ा है। दीवार भी क्षतिग्रस्त है। बावजूद इसके कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हो रहा है। घटना की सूचना के बाद तुर्की और कुढ़नी पुलिस जांच में जुट गई है।