पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
EAST CHAMPARAN : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पूर्वी चंपारण से निकल कर सामने आ रहा है। जहां राइस मिल के गेट पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की,जिसमें मुंशी दिलीप सिंह की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर एनएच-28 पर स्थित शिव शक्ति राइस मिल के गेट पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें मुंशी दिलीप सिंह की मौत हो गयी। वहीं गोली से जख्मी चालक सुरेश प्रसाद कुशवाहा को इलाज के लिये रक्सौल के एसआरपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में जख्मी चालक ने अस्पतालकर्मियों को 30 लाख रुपये लूट की बात भी बतायी। उसके बाद वह बेहोश हो गया।
बताया जा रहा है कि ,मुंशी सीतामढ़ी के बैरगनिया के निवासी थे। जबकि जख्मी चालक रामगढ़वा के आमोदई का निवासी है। मुंशी राइस मिल के वाहन से मुजफ्फरपुर से लहना वसूलकर जैसे ही मिल के गेट पर पहुंचे इसी बीच घात लगाये बमदाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश बोलेरो में सवार होकर आए थे। इलाज के दौरान मुंशी दिलीप की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है।
राइस मिल गेट पर तैनात गार्ड ने पुलिस को बताया कि गेट बंद था। वह गेट के अंदर था। जैसे ही मुंशी की गाड़ी आकर रुकी तो वह गेट खोलने ही वाला था। इसी बीच अंधाधुंध फायरिंग होने लगी। फायरिंग की आवाज सुन वह दुबक गया। फायरिंग बंद होने पर वह गेट खोला तो दोनों जख्मी हालत में थे। वह अपने मालिक बीरेन्द्र प्रसाद को फोन पर सूचना दी । इलाज के लिये तत्काल रक्सौल भेजा गया। जिसमें मुंशी की मौत हो गयी।
उधर, इस पुरे मामले को लेकर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि -राइस मिल के मुंशी व चालक मुजफ्फरपुर से लहना वसूल कर लौटे थे। कितनी की लूट हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस टीम मुजफ्फरपुर, चकिया, छपवा, बेतिया आदि स्थानों पर छापेमारी कर रही है। एनएच पर लगे सीसीटीवी कैमरा भी पुलिस खंगाल रही है। घटनास्थल पर रक्सौल डीएसपी व मोतिहारी से तकनीकी शाखा की टीम पहुंच गयी है।